24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा पत्र, कहा पीएम व शाह पर पूरा भरोसा

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. वे बिहार की जमीनी हकिकत को देखते हुए एनडीए गंठबंधन में […]

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. वे बिहार की जमीनी हकिकत को देखते हुए एनडीए गंठबंधन में शामिल चारों दलों को न्यायोचित भागीदारी देंगे
उन्होंने कहा है कि सीटों के बटवारे के विषय में अंतिम निर्णय पीएम नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा करे. गुरुवार को अमित शाह के नाम जारी पत्र में कुशवाहा ने कहा है कि चुनाव की घोषणा हो गयी है. हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा बिहार की वर्तमान सरकार से मुक्ति दिलायी जाये. बिहार के लोग कुशासन से त्रस्त है. कुशवाहा ने कहा है कि हम यह मानते हैं कि चुनाव में एनडीए गंठबंधन वाली सरकार बहुमत से सरकार बनायेगी.
एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा एक-दो दिन के अंदर सम्मान और सौहार्द के साथ हो जायेगा. हम और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने जिस तरह से भाजपा नेतृत्व पर विश्वास जताया है वह एनडीए की मजबूती का परिचायक है.
सुशील मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री
– एनडीए का एकमात्र मकसद पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ना और परिवर्तन की राह पर बढ़ चला बिहार में एक मजबूत और विकास करने वाली सरकार का गठन करना है. भाजपा गठबंधन विगत लोकसभा चुनाव की तरह ही पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और जनता के भरोसे पर खरा उतरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें