महागंठबंधन : सीटें तय, उम्मीदवारों के नामों पर मंथन
पटना : विधानसभा चुनाव के लिए महागंठबंधन में शामिल दल जदयू, राजद और कांग्रेस ने अपने-अपने कोटे की सीटों की पहचान कर ली है. जदयू अपनी सीटिंग सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगा. वहीं राजद और कांग्रेस को भी समीकरण के हिसाब से सीटें मिलेंगी. सीटों पर आखिरी निर्णय नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और सीपी जोशी […]
पटना : विधानसभा चुनाव के लिए महागंठबंधन में शामिल दल जदयू, राजद और कांग्रेस ने अपने-अपने कोटे की सीटों की पहचान कर ली है. जदयू अपनी सीटिंग सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगा. वहीं राजद और कांग्रेस को भी समीकरण के हिसाब से सीटें मिलेंगी. सीटों पर आखिरी निर्णय नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और सीपी जोशी की बैठक में लिया जायेगा. लेकिन, उम्मीदवारों के नाम चरणवार ही घोषित किये जायेंगे. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने अपने कोटे की संभावित सीटों की सूची जदयू और राजद नेताओं को दे दी है.
शुक्रवार को तीनों दलों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में सामाजिक समीकरण के हिसाब से सीटों की अदला -बदली पर विचार-विमर्श होगा. बैठक में जदयू की ओर से प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और सांसद आरसीपी सिंह, राजद की ओर से अब्दुल बारी सिद्दीकी और विधान पार्षद भोला यादव शामिल होंगे. कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी और बिहार प्रभारी सीपी जोशी हिस्सा लेंगे. पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस की दो मौजूदा सीटें भागलपुर और कहलगांव हैं, जबकि जदयू के 30 और राजद की चार सीटें हैं.