बिहार विस चुनाव : BJP का चुनावी रोडमैप तैयार, PM मोदी बिहार में करेंगे 10 सभाएं
पटना : भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार की तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 चुनावी सभाएं होंगी. जरूरत पड़ने पर उनकी एक-दो सभाएं और हो सकती हैं. ये सभाएं उन स्थानों पर नहीं होंगी, जहां उनकी परिवर्तन रैली हो चुकी है. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री की रैली हर […]
इधर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद और पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार को पटना आ रहे हैं, जबकि शनिवार को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री व बिहार के चुनाव प्रभारी अनंत कुमार और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव पटना पहुंचेंगे.
चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया है जिसके बाद सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी दल अपनी-अपनी जीत को सुनिश्चित करने में लग गए हैं. बिहार में पांच चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 12 अक्टूबर 2015 को होगा, जबकि अंतिम चरण का चुनाव 5 नवंबर 2015 को होगा. मतगणना 8 नवंबर को होना है. कुल 243 सीटों के लिए चुनाव होगा. बिहार में कुल 6.68 करोड़ मतदाता है. आयोग प्रयास कर रहा है कि मतदान का रिकार्ड टूटे. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.