आचार संहिता लागू होने पर रद्द हुआ कार्यक्रम
पटना : सूबे में आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गयी. गुरुवार को राजधानी में पूर्व की तय तिथि के अनुसार आयोजित कार्यक्रम स्थगित करने पड़े. उत्तराधिकारी स्वतंत्रता सेनानी की ओर से आइआइबीएम सभागार में आयोजित सम्मान सम्मेलन को डीएम के निर्देशानुसार स्थगित किया गया. संघ […]
पटना : सूबे में आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गयी. गुरुवार को राजधानी में पूर्व की तय तिथि के अनुसार आयोजित कार्यक्रम स्थगित करने पड़े.
उत्तराधिकारी स्वतंत्रता सेनानी की ओर से आइआइबीएम सभागार में आयोजित सम्मान सम्मेलन को डीएम के निर्देशानुसार स्थगित किया गया. संघ के एसएस छविराज ने बताया कि बुधवार की रात्रि को प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थगित करने की सूचना दी गयी थी. अचानक कार्यक्रम स्थगित होने से लोगों को आने के साथ ही लौटना पड़ा.