महिला को कमरे में बंद कर उड़ायी 15 लाख की संपत्ति
घर में अकेली थी वृद्धा रीता देवी परिवार गया था फुलवारीशरीफ मनेर : थाना क्षेत्र के बालुपर, राउतटोला मुहल्ले में बुधवार की देर रात को चोरों ने एक घर में घुस कर अकेली महिला गृहस्वामी को बंधक बना का घर में रखे करीब 15 लाख रुपये के गहने व सामान चोरी कर ले गये. सूचना […]
घर में अकेली थी वृद्धा रीता देवी
परिवार गया था फुलवारीशरीफ
मनेर : थाना क्षेत्र के बालुपर, राउतटोला मुहल्ले में बुधवार की देर रात को चोरों ने एक घर में घुस कर अकेली महिला गृहस्वामी को बंधक बना का घर में रखे करीब 15 लाख रुपये के गहने व सामान चोरी कर ले गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के बालूपर, राउत टोला मुहल्ला निवासी हरिकांत सिंह अपने पूरे परिवार के साथ फुलवारीशरीफ के नये मकान में रहते हैं. वहीं , मौके का फायदा उठाकर बुधवार की रात चोर घर के पीछे की दीवार के सहारे अंदर घुस गये . चोरों ने घर में अकेली वृद्धा मां रीता देवी को एक कमरे में बंद कर अलमारी, अटैची, बैग आदि को रात भर खंगालते रहे.
घटना की जानकारी होने पर फुलवारीशरीफ से पूरा परिवार मनेर अपने घर पहुंचा और इस घटना के बारे में मनेर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र अपराधी पकड़े जायेंगे.