Advertisement
लॉटरी विज्ञापन से 3.25 लाख की ठगी
ग्राहक का किया अपहरण मसौढ़ी : पुनपुन थाना अंतर्गत गंज जलालपुर गांव निवासी रत्नेश कुमार के साथ टीवी पर प्रसारित एक लॉटरी विज्ञापन कंपनी द्वारा 10 लाख की कार जीतने के एवज में पहले तो 3.25 लाख की ठगी की गयी. इसके बाद पैसे वापसी को लेकर गये उक्त व्यक्ति का अपहरण हो गया. इस […]
ग्राहक का किया अपहरण
मसौढ़ी : पुनपुन थाना अंतर्गत गंज जलालपुर गांव निवासी रत्नेश कुमार के साथ टीवी पर प्रसारित एक लॉटरी विज्ञापन कंपनी द्वारा 10 लाख की कार जीतने के एवज में पहले तो 3.25 लाख की ठगी की गयी.
इसके बाद पैसे वापसी को लेकर गये उक्त व्यक्ति का अपहरण हो गया. इस संबंध में अगवा व्यक्ति की पत्नी सरिता देवी ने गुरुवार को पुनपुन थाने में ठगी व अपने पति के अपहरण किये जाने का मामला दर्ज कराया. सरिता ने बताया कि बीते दिनों टीवी पर दिखाये गये
एक विज्ञापन में कार जीतने की पहेली हल करने पर उसके पति को 10 लाख की कार जीतने का फोन आया था. जब संपर्क किया गया, तो उसके ऐवज मे कुछ रकम जमा करने की शर्त रखी गयी. वे उसके झांसे मे आ गये और दो- तीन बार करके 3.25 लाख रकम जमा कर दी. इसके बाद भी जब कार मिलने की जानकारी नहीं दी गयी तब जाकर माजरा समझ में आया, लेकिन तब तक 3.25 लाख की रकम गंवा बैठे थे.
इसको लेकर ही उसके पति बीते आठ सितंबर को पटना के लिए निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे.दूसरे दिन एक मोबाइल नंबर से उसके पास फोन आया जिसमे उसके पति द्वारा अपने अपहरण कर लिये जाने की बात कही गयी.
पति ने यह भी बताया कि उसके जैसा एक व्यक्ति और इस अंधेरे कमरे में बंद है. कमरे में बंद व्यक्ति के मोबाइल से से ही फोन किया गया था. पुनपुन थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement