बिहार विस चुनाव : वाम दलों के बीच 221 सीटों पर बनी सहमति
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिये तिथियों का एलान हो जाने के साथ ही शुक्रवार को छह वाम दलों के बीच अब-तक 221 सीटों पर सहमति बन गयी है. तीन दिनों में शेष 22 सीटों पर वाम दलों के बीच सहमति बन जायेगी. वाम दलों के नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिये तिथियों का एलान हो जाने के साथ ही शुक्रवार को छह वाम दलों के बीच अब-तक 221 सीटों पर सहमति बन गयी है. तीन दिनों में शेष 22 सीटों पर वाम दलों के बीच सहमति बन जायेगी. वाम दलों के नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि अब तक बनी सहमति के आधार पर सीपीआई 91, भाकपा-माले 78, माकपा 38, एसयूसीआई छह, फॉरबर्ड ब्लॉक 22 और आरएसपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शेष 22 सीटों पर दो-तीन दिनों में बंटवारा तय हो जायेगा.
गौर हो कि वाम मोरचा इस बार बिहार में तीसरी ताकत बन कर उभरेगा. इस बार के विधान सभा चुनाव में सपा या एनसीपी के साथ वाम दलों का कोई गंठबंधन नहीं होगा. छहों वाम दलों के नेता सीपीआई सचिव सत्यनारायण सिंह, सीपीएम सचिव अवधेश कुमार, माले सचिव कुणाल, फॉरबर्ड ब्लॉक के सचिव अशोक कुमार, आरएसपी के सचिव महेश प्रसाद सिन्हा और एसयूसीआई के नेता अरुण कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान संयुक्त रुप से संबोधित किया. वाम दलों के सचिवों ने आज अपने अपने दलों के सिर्फ प्रत्याशियों की संख्या मात्र बतायी. वाम नेताओं ने कहा कि दो-तीन दिनों में सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर देंगे. इसके लिए वाम गंठबंधन के नेताओं की लगातार बैठकें चल रही हैं. वाम दल इस बार अपना संयुक्त घोषणा पत्र जारी करेंगे.
वाम नेताओं ने कहा कि सिर्फ बिहार में ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर छह वाम दलों का ब्लॉक बना है. इस बार के बिहार विधान सभा चुनाव में वाम ब्लॉक महा गंठबंधन और एनडीए को अधिक-से-अधिक सीटों पर शिकस्त देगी. इस दौरान वाम नेताओं ने आरोप लगाया कि अभी से ही सत्ताधारी दल के साथ प्रशासन का पक्षपात झलकने लगा है.