बिहार चुनाव : पटना में एक साथ मिली हजारों साइकिलें, जांच में जुटा प्रशासन
पटना : राजधानी के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में एक साथ हजारों साइकिलें मिलने के बाद पूरे इलाके में इसको लेकर चर्चा तेज गयी है. जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के भगवत मिलन हॉल में मिली साइकिलों को चुनावी प्रचार के लिये इस्तेमाल के लिए जमा किया गया था. सूचना मिलते ही प्रशासन मामले की जांच में […]
पटना : राजधानी के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में एक साथ हजारों साइकिलें मिलने के बाद पूरे इलाके में इसको लेकर चर्चा तेज गयी है. जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के भगवत मिलन हॉल में मिली साइकिलों को चुनावी प्रचार के लिये इस्तेमाल के लिए जमा किया गया था. सूचना मिलते ही प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है. गौर हो कि चुनाव की तारीखों का एलान किये जाने के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गया है. एक साथ भारी संख्या में साइकिलें मिलने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे है.
सूत्रों की माने तो इतनी संख्या में साइकिलें गांव-गांव जाकर चुनाव प्रचार के लिए मंगाई गयी थी. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. प्रशासन जांच कर पूरे मामले की जानकारी जुटाने में लग गया है. जानकारी के मुताबिक नोएडा की एक कंपनी से इन साइकिलों का निर्माण कराया गया है. फिलहाल सारी साइकिलें जब्त कर ली गयी है. बरामद साइकिलों की गिनती चल रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इनकी संख्या डेढ हजार तक हो सकती है.