15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव: गृहसचिव समेत 9 DM और 7 SP/SSP का तबादला

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने अगले महीने होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आज राज्य के गृह सचिव आमिर सुभानी, नौ जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित सात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया. आयोग ने इसके साथ ही कहा कि जिलों से स्थानांतरित किये गए अधिकारियों को किसी […]

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने अगले महीने होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आज राज्य के गृह सचिव आमिर सुभानी, नौ जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों सहित सात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया. आयोग ने इसके साथ ही कहा कि जिलों से स्थानांतरित किये गए अधिकारियों को किसी चुनाव संबंधी पद पर तैनात नहीं किया जाना चाहिए.

आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव से कहा कि वह 24 घंटे के भीतर स्थानांतरण आदेशों के साथ अनुपालन रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजें. आयोग ने इसके साथ ही 1983 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार राकेश को नया गृह सचिव बनाया.

चूंकि सुभानी गृह सचिव होने के साथ ही आम प्रशासन के सचिव प्रभारी भी थे, आयोग ने कहा कि राज्य सरकार किसी अन्य सचिव स्तरीय अधिकारी को इस पद पर तैनात कर सकती है. आयोग ने कहा कि सुभानी को राज्य सरकार की ओर से कोई अन्य जिम्मेदारी पद दिया जा सकता है जो वह उपयुक्त समझे. चुनाव आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग प्रशासनिक मशीनरी पर नजर रखता है और वह अधिकारियों के तबादले करने के लिए मुक्त होता है.

आयोग की ओर से स्थानांतरित किये गए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों में पटना जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिमा वर्मा और पटना के एसएसपी विकास वैभव शामिल हैं. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने की अपनी प्रक्रिया के तहत पिछले महीने चुनाव सम्पन्न कराने से जुडे उन अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया था जो या तो अपने गृह जिलों में तैनात हैं या एक स्थान पर लंबे समय से तैनात हैं. आयोग ने मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को संबोधित एक पत्र में यद्यपि यह स्पष्ट किया था कि स्थानांतरण..पदस्थापना सेक्टर अधिकारियों पर लागू नहीं होगा, यद्यपि वे निर्वाचन प्रक्रिया से सीधे जुडे होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें