भाजपा को सम्मान का पाठ पढ़ानेवाले खुद को देखें: नंदकिशोर यादव

पटना :विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार सत्ता के लिए हमेशा नए-नए अवतार बदलते रहते हैं और हास्यास्पद आरोप भाजपा पर लगाते हैं. उन्होंने पूछा कि वे किस नैतिकता से बयान दे रहे हैं कि भाजपा काम लेकर भूल जाने वाली पार्टी है. क्या वे भूल गए हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2015 5:53 AM
पटना :विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार सत्ता के लिए हमेशा नए-नए अवतार बदलते रहते हैं और हास्यास्पद आरोप भाजपा पर लगाते हैं. उन्होंने पूछा कि वे किस नैतिकता से बयान दे रहे हैं कि भाजपा काम लेकर भूल जाने वाली पार्टी है. क्या वे भूल गए हैं कि सत्ता के लिए हमेशा मतलब की राजनीति में वो खुद मास्टर हैं .
श्री यादव ने नसीहत दी कि बिहार की जनता के जनादेश का अपमान करने वाले नीतीश कुमार भाजपा को सम्मान का पाठ न पढ़ाएं क्योंकि सम्मान और नैतिकता की बातें उनके मुंह से तो शोभा नहीं देती है.
श्री यादव ने कहा कि उनकी हताशा स्वाभाविक है क्योंकि अपने गलत फैसलों से उन्होंने अपना राजनीतिक भविष्य खात्मे की कगार पर पहुंचा दिया है. जहां तक सम्मान का सवाल है तो हर कोई जानता है कि वे सिर्फ सत्ता और अवसरवादिता का सम्मान करते हैं. अपनी कुर्सी के लिए अब वो बिहार के साथ हमेशा भेदभाव करने वाली कांग्रेस का भी सम्मान कर रहे हैं.
राजद के कुशासन के खिलाफ आग उगला करते थे, अब अस्तित्व बचाने की बेचौनी में उसके सम्मान में भी बयान दे रहे हैं. उनका नया अवतार भी ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा, जैसे ही चुनाव खत्म होंगे कोई नया अवतार सामने आ जाएगा. यही काम तो वो अपने पूरे राजनीतिक कैरियर में करते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version