पटना. राजेंद्रनगर-लोकमान्य तिलक डाउन ट्रेन में यात्रा के दौरान एक यात्री का बैग चोरी हो गया. स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे राज भूषण शर्मा को इलाहाबाद से लेकर मुगलसराय तक नींद आ गयी थी. मुगलसराय से जब ट्रेन खुली, तो वह नींद से जगे. उस समय उनकी सीट से बैग गायब था.
उन्होंने काफी तलाश की, लेिकन नहीं मिला. बैग में पांच हजार रुपये कैश, एक लैपटॉप, दो एटीएम कार्ड व शैक्षिणक प्रमाणपत्र मौजूद थे.
सामान चोरी होने के बाद यात्री ने पटना जंकशन पहुंच कर जीआरपी में मामला दर्ज कराया है. रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नौगहर निवासी राज भूषण शर्मा नौकरी के सिलसिले में इटारसी गये हुए थे. 11 सितंबर की रात वह उक्त ट्रेन से इटारसी से पटना के लिए चला. वह स्लीपर कोच के एस-3 में 12 नंबर सीट पर यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान घटना घटी.