15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है शिवसेना

मुंबई : शिवसेना महाराष्ट्र की राजनीति से निकलकर अब राष्ट्रीय स्तर पर खुद को स्थापित करना चाहती है. शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हम बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. हमारी योजना उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी लड़ने की है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआएम) के अध्यक्ष […]

मुंबई : शिवसेना महाराष्ट्र की राजनीति से निकलकर अब राष्ट्रीय स्तर पर खुद को स्थापित करना चाहती है. शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हम बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. हमारी योजना उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी लड़ने की है.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआएम) के अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल क्षेत्र में लड़ने का एलान किया था. चुनाव के समीप आते ही बिहार की राजनीति में दूसरे प्रदेशों के क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस जदयू और राजद ने एक स्वर मेंअसादुद्दीन ओवैसी के बिहार चुनाव लड़ने के फैसले पर कहा था कि भाजपा वोट का बिखराव करना चाहती है इसलिए ओवैसी को सीमाचंल मे उतार रही है. अब शिवसेना के भी बिहार चुनाव लड़ने के फैसले के बाद महागंठबंधन क्या प्रतिक्रिया देते है यह देखना होगा.

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि अब चुनाव है, तो हम जहां भी हो सकता है उम्मीदवार खड़ा करेंगे और अपनी ताकत दिखायेंगे. एक सवाल पूछे जाने पर क्या वो एनडीए में शामिल होकर लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि बीजेपी के साथ लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है बीजेपी के साथ वहां बड़े लोग है एनडीए में. हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि शिवसेना बिहार में कितनी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.

Ab chunaav hai to hum jahan bhi ho sake umeedvaar khade karenge aur humaari taakat dikhaayenge: Sanjay Raut, Shiv Sena #Biharpolls

— ANI (@ANI_news) September 13, 2015

गौरतलब है कि शिवसेना कि पहचान एक ऐसी पार्टी के रूप में है जो महाराष्ट्र में बिहारियों का विरोध करती है. ऐसे स्थिति में शिवसेना का बिहार से चुनाव लड़ने का फैसला बेहद चौंकाने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें