मुंबई : शिवसेना महाराष्ट्र की राजनीति से निकलकर अब राष्ट्रीय स्तर पर खुद को स्थापित करना चाहती है. शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हम बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. हमारी योजना उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी लड़ने की है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआएम) के अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल क्षेत्र में लड़ने का एलान किया था. चुनाव के समीप आते ही बिहार की राजनीति में दूसरे प्रदेशों के क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस जदयू और राजद ने एक स्वर मेंअसादुद्दीन ओवैसी के बिहार चुनाव लड़ने के फैसले पर कहा था कि भाजपा वोट का बिखराव करना चाहती है इसलिए ओवैसी को सीमाचंल मे उतार रही है. अब शिवसेना के भी बिहार चुनाव लड़ने के फैसले के बाद महागंठबंधन क्या प्रतिक्रिया देते है यह देखना होगा.
Ab chunaav hai to hum jahan bhi ho sake umeedvaar khade karenge aur humaari taakat dikhaayenge: Sanjay Raut, Shiv Sena #Biharpolls
— ANI (@ANI_news) September 13, 2015