चुनाव आयोग की कार्रवाई: 4.65 लाख के साथ जीतन राम मांझी का बेटा पकड़ाया

जहानाबाद: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के छोटे बेटे प्रवीण मांझी को पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया. प्रवीण चार लाख 65 हजार रुपये लेकर गया से पटना जा रहे थे. रास्ते में मखदुमपुर थाने के उमता धरनई के पास वाहन चेकिंग के क्रम में उनकी गाड़ी से ये रुपये मिले. बड़ी राशि देखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2015 8:12 AM
जहानाबाद: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के छोटे बेटे प्रवीण मांझी को पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया. प्रवीण चार लाख 65 हजार रुपये लेकर गया से पटना जा रहे थे. रास्ते में मखदुमपुर थाने के उमता धरनई के पास वाहन चेकिंग के क्रम में उनकी गाड़ी से ये रुपये मिले. बड़ी राशि देखते ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट सह मखदुमपुर के मनरेगा पीओ पंकज पाल ने गाड़ी को जब्त कर लिया और प्रवीण को मखदुमपुर थाने ले आये. पूछताछ में प्रवीण ने बताया कि पटना स्थित मेरे मकान में निर्माण चल रहा है. इसीलिए मैं पैसे लेकर जा रहा था. मुझे नहीं पता था कि इतने पैसे लेकर जाना मना है. उसके िखलाफ मखदुमपुर थाने में मामला दर्ज किया गया.
हालांकि, मामला जमानतीय हाेने के कारण प्रवीण को थाने से जमानत दे दी गयी, जबकि राशि को जब्त कर लिया गया है. घटना की जानकारी होते ही एसडीओ मनोरंजन कुमार और डीएसपी मखदुमपुर थाना पहुंच उससे पूछताछ की. बताया जाता है कि प्रवीण मांझी अपने नयी नवोटा गाड़ी (बीआर 01 एक्यू 5640) से गया से पटना जा रहा था. चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से जिले के सभी प्रमुख चौक-चौराहों और सीमा रेखा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है. जिले की सीमा रेखा उमता धरनई के पास स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात मखदुमपुर मनरेगा पीओ पंकज पाल द्वारा आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही थी. इसी क्रम में गया से पटना की ओर जा रही एक नवोटा गाड़ी रुकी. स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा जब वाहन की जांच की गयी, तो वाहन से 04 लाख 65 हजार रुपये कैस मिला.

कैस में एक-एक हजार रुपये का नोट शामिल था. पूछताछ के दौरान वाहन पर सवार युवक ने अपना नाम प्रवीण मांझी बताया तथा अपने को पूर्व सीएम का बेटा बताया. मामला हाइप्रोफाइल देख स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी और प्रवीण को हिरासत में लेकर उसे मखदुमपुर थाना लाया गया. मामले की जानकारी होते ही वरीय पदाधिकारी मखदुमपुर थाना पहुंच प्रवीण से पूछताछ में जुट गये. मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू है, जिसमें इतना कैस के साथ सफर करने पर पाबंदी है.

मखदुमपुर थाने में पूर्व सीएम के पुत्र से पैसा के संबंध में घंटों पूछताछ की गयी. पैसा के संबंध में विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए आयकर विभाग के अधिकारी को भी बुलाया गया. आयकर विभाग के अधिकारी ने सघन पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद ही पैसा सौंपा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version