7, सर्कुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत पार्टी के अन्य नेताओं की साढ़े पांच घंटे की मैराथन बैठक हुई. बैठक में जदयू ने सीट-टू-सीट चर्चा की. सूत्रों की मानें, तो जदयू ने उन 100 सीटों की सूची तैयार कर ली है, जिन पर उसे उम्मीदवार उतारने हैं. अब वह राजद-कांग्रेस की सूची से मिलान कर उसे अंतिम रूप से फाइनल कर लेगा. इस बैठक के बाद नीतीश कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से फोन पर बात की़ बाद में रात 9:30 बजे से सीएम के अावास में जदयू की फिर बैठक शुरू हुई, जो 11:30 बजे तक चली़ वहीं, 10, सर्कुलर रोड स्थित राजद अघ्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर भी पार्टी नेताओं की बैठक हुई.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में भी अलग बैठक हुई. इसके बाद अशोक चौधरी पूर्व सीएम लालू प्रसाद के आवास गये और उन 72 सीटों की सूची भी उन्हें सौंपी, जिनमें से 40 पर कांग्रेस उम्मीदवार उतारना चाहती है़ यह सूची शनिवार की रात उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को भी दी है. सीएम के आवास पर देर रात बैठक के बाद बाहर निकलने पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, सीटों के चयन को लेकर लगातार बातचीत हो रही है़ कोशिश की जा रही है कि सीटों के चयन पर आम सहमति बन जाये़ लेकिन, बात जब तक अंतिम तौर पर तय नहीं हो जाती, तब तक यह नहीं कहा जा सकता कि किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा़ लेकिन, यह भी सही है कि बातचीत अच्छे माहाौल में चल रही है़