बिहार चुनाव : 22 सितंबर को पटना आयेंगे अखिलेश, एनसीपी नेताओं से मुलाकात संभव
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिये तिथियों का एलान होने के साथ ही सभी दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव 22 सितंबर को पटना आयेंगे. बीते दिनों महागंठबंधन से अलग होने की घोषणा किये जाने […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिये तिथियों का एलान होने के साथ ही सभी दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव 22 सितंबर को पटना आयेंगे. बीते दिनों महागंठबंधन से अलग होने की घोषणा किये जाने के बाद बिहार दौरे पर अखिलेश के आने को लेकर चर्चा तेज है. गौर हो कि इससे पहले हाल ही में महागंठबंधन की ओर से आयोजित स्वाभिमान रैली में शामिल होने के लिये सपा नेता शिवपाल यादव पटना आये थे. तीसरे मोर्चे को लेकर चल रही कवायद के बीच अखिलेश यादव के बिहार दौरे की खबर से सूबे के सियासी गलियारे में सरगर्मियां तेज हो गयी है.
सीएम अखिलेश यादव के पटना दौरे को लेकर सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने भी इसकी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक अखिलेश पटना में पार्टी के प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इसके साथ ही वे अलग से पार्टी के पदाधिकारियों से भी बात करेंगे. अखिलेश के बिहार दौरे को सपा के चुनावी रणनीति और तीसरे मोर्चे को बनाने की कवायद से भी देखा जा रहा है. मालूम हो कि महागठबंधन से अलगाव के बाद सपा ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. हालांकि सूत्रों की माने तो अखिलेश अपने बिहार दौरे के दौरान एनसीपी के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. सपा की तरफ से अखिलेश के बिहार दौरे को लेकर विशेष तौर पर तैयारियां की जा रही हैं. पार्टी के मुताबिक अखिलेश अपने कार्यक्र म के दौरान तीसरे मोर्चे की संभावनाओं को लेकर भी बिहार में अपनी रणनीति बना सकते हैं.