बिहार के महागठबंधन ने चुनाव आयोग से भाजपा पर कार्रवाई करने की मांग की

नयी दिल्ली: बिहार के महागठबंधन ने आज चुनाव आयोग से शिकायत की कि नियमों का उल्लंघन कर राज्य के भाजपा कार्यकर्ताओं को रियायती दरों पर विशेष ट्रेनों से प्रशिक्षण के लिए भाजपा शासित राज्यों में ले जाया जा रहा है. महागठबंधन ने इस मामले में भ्रष्टाचार विरोधी कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2015 9:51 PM

नयी दिल्ली: बिहार के महागठबंधन ने आज चुनाव आयोग से शिकायत की कि नियमों का उल्लंघन कर राज्य के भाजपा कार्यकर्ताओं को रियायती दरों पर विशेष ट्रेनों से प्रशिक्षण के लिए भाजपा शासित राज्यों में ले जाया जा रहा है.

महागठबंधन ने इस मामले में भ्रष्टाचार विरोधी कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की. जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन ने आरोप लगाया कि सरकारी मशीनरी का अवैध इस्तेमाल हो रहा है, क्योंकि रेलवे ने इन विशेष ट्रेनों से चलने वाले यात्रियों को 60 फीसदी रियायत की अनुमति दी है जिससे राष्ट्रीय खजाने को नुकसान हो रहा है.
महागठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और भ्रष्टाचार निरोधक कानून, आईपीसी एवं जनप्रतिनिधित्व कानून की धाराओं के तहत भाजपा पर कार्रवाई करने की मांग की. महागठबंधन ने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ प्रबंधन में प्रशिक्षण की खातिर पटना से रायपुर, मुंबई, भोपाल और जयपुर के लिए सात सितंबर से 13 सितंबर के बीच चार ट्रेनें ली. महागठबंधन ने आरोप लगाया कि इसमें कई अपराध हुए हैं. भ्रष्टाचार निरोधक कानून, आईपीसी वगैरह के तहत अपराध हुए हैं. यह सिर्फ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला नहीं है.

Next Article

Exit mobile version