पटना़ पहले चरण के नामांकन में महज 24-30 घंटे शेष रह गये हैं. सीटों को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. इधर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा रघुवंश प्रसाद सिंह ने महागंठबंधन के नेताओं से सीटों के नामों का जल्द खुलासा करने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि सीट का जो भी फार्मूला अपनाना है वह जल्द अपनाकर इसका खुलासा करना आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी का टिकट कटना कोई नयी बात नहीं है. राजद भी टिकट के बंटवारे से परेशान है. राजद के पास 243 सीटों के लिये उम्मीदवार हैं. सौ सीट के फार्मूले के कारण मची है भगदड़. पार्टी के कार्यकर्ता जनता को छोड़ पटना में समय काट रहे हैं. सीट साफ होने से उनको मन से काम करने का समय मिलेगा.