चुनाव आयोग का डंडा, छापेमारी अभियान तेज

पटना : चुनाव आयोग के डंडा के सामने बड़े बड़ों की नहीं चल पा रही है़ आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चला रही है़ इसके कारण सोमवार को खगड़िया जिले के मानसी से एक क्विंटल गांजा बरामद किया गया है़ दस हजार लीटर से अधिक शराब बरामद किया गया़ छापेमारी अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 6:31 AM
पटना : चुनाव आयोग के डंडा के सामने बड़े बड़ों की नहीं चल पा रही है़ आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चला रही है़ इसके कारण सोमवार को खगड़िया जिले के मानसी से एक क्विंटल गांजा बरामद किया गया है़
दस हजार लीटर से अधिक शराब बरामद किया गया़ छापेमारी अभियान में गया के रामपुर से एक करोड़ रुपये, मधुबनी के लोकही से 1.40 लाख, वैशाली से 6 लाख, समस्तीपुर के रोसड़ा से एक लाख,भोजपुर से 2.7 लाख, नालंदा से 2.9 लाख, पटना के कोतवाली एरिया से 13 लाख रुपये बरामद किया गया है़ इसकी आयकर विभाग और जिला प्रशासन जांच कर रही है़ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्षमणान ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालन कराने के लिए फ्लाइंग स्‍कावॉड द्वारा जांच में कई अनियमितता पकड़ी गयी है़
उन्होंने कहा यदि किसी कारण से अधिक राशि साथ ले जाना हो तो उस राशि से संबंधित कागजात अवश्य रखें. इससे परेशानी नहीं होगी़

Next Article

Exit mobile version