जदयू-कांग्रेस-राजद में झूठ बोलने की होड़ : नंदकिशोर

पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि जदयू-राजद और कांग्रेस गठबंधन में झूठ बोलने की होड़ लगी हुई है. इन दलों को लगता है कि जो भाजपा के खिलाफ जितना ज्यादा झूठ बोलेगा, उसे उतना ही फायदा होगा. बिहार की जनता का रुख देखकर इस गठबंधन की हवा खराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 6:38 AM
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि जदयू-राजद और कांग्रेस गठबंधन में झूठ बोलने की होड़ लगी हुई है. इन दलों को लगता है कि जो भाजपा के खिलाफ जितना ज्यादा झूठ बोलेगा, उसे उतना ही फायदा होगा. बिहार की जनता का रुख देखकर इस गठबंधन की हवा खराब हो गयी है.
विश्व बैंक ने भारत में उद्योग-व्यापार के लिए सबसे सुविधाजनक राज्यों की लिस्ट जारी की है, जिसमें बिहार 21 वें नंबर पर है. इस लिस्ट में गुजरात पहले, आंध्र प्रदेश दूसरे और झारखंड तीसरे नंबर पर है. लिस्ट में शामिल 10 शीर्ष राज्यों में 6 भाजपा शासित हैं.
भाजपा इन्हीं बातों को तो जनता के सामने रख रही है. विकास हमारी प्राथमिकता है, जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां-वहां विकास हो रहा है तो फिर बिहार को विकास का उसका अधिकार क्यों नहीं मिलना चाहिए. बिहार को ठप विकास, जातिवादी राजनीति, शिक्षा-रोजगार-स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों की बदहाली से मुक्ति क्यों नहीं मिलनी चाहिए. भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाकर हम परिवर्तन की बात करते हैं तो इससे बिहार का बंटाधार करने वाले दलों को तकलीफ होने लगती है.
एनडीए की एकजुटता देखकर जदयू-कांग्रेस-राजद जैसे दलों की नींद उड़ी हुई है. अब जदयू झूठा आरोप लगा रहा है कि ट्रेन बुक कराकर भाजपा कार्यकर्ता लाए जा रहे हैं.भाजपा सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है और बिहार समेत पूरे देश में इसके कार्यकर्ता सबसे ज्यादा हैं.
सत्तारुढ़ दल खुद आचार संहिता तोड़ रहे हैं और आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं. श्री यादव ने कहा कि इस महागठबंधन में शामिल दल झूठ बोलने में माहिर है. झूठ बोलकर ही ये अब तक सत्ता में रहे हैं और झूठ की बदौलत ही फिर सत्ता हासिल करने का इनका मंसूबा है.

Next Article

Exit mobile version