बिहटा में नकदी समेत लाखों के जेवर की चोरी

बिहटा : रविवार की रात चोरों का दल ने पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग में बिहटा थाना क्षेत्र के अमहरा में सचिवालय कर्मी सुधीर कुमार सिंह का बंद मकान का ताला तोड़ कर करीब चार लाख की जेवर सहित नकदी रुपये और अन्य समान लेकर फरार हो गये. इस संबंध में गृहस्वामी सुधीर कुमार सिंह ने थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 7:24 AM
बिहटा : रविवार की रात चोरों का दल ने पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग में बिहटा थाना क्षेत्र के अमहरा में सचिवालय कर्मी सुधीर कुमार सिंह का बंद मकान का ताला तोड़ कर करीब चार लाख की जेवर सहित नकदी रुपये और अन्य समान लेकर फरार हो गये. इस संबंध में गृहस्वामी सुधीर कुमार सिंह ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस से स्थल का निरीक्षण करते हुए चोरी गये समान की बरामदगी और चोर की गिरफ्तारी में जुट गयी है. बताया जाता है अमहरा निवासी सुधीर कुमार सिंह पटना सचिवालय में कार्यरत होने के कारण पैतृक मकान मे ताला लगाकर सपरिवार पटना में रहते हैं. सोमवार की सुबह पड़ोसी ने सूचना दिया कि आपका मुख्य दरवाजा का ताला टूटा है. सपरिवार घर पंहुचे तो देखा की घर मे रखे दो आलमीरा ,दो ट्रंक का भी ताला टूटा है. जांच के दौरान करीब 11 हजार नकदी समेत सोने की बनी हार,सिकरी ,मंगटीका ,अंगूठी ,झुमका जिसकी कीमत करीब चार लाख और लाखों रुपये की अन्य समान गायब है.
नकदी समेत जेवरात की चोरी : दानापुर. न्यू मिथिला काॅलानी में घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का जेवरात व नकद रुपये चोरी कर लिया. इस संबंध में गृहस्वामी दीपक कुमार ने स्थानीय थाना में चोरी का मामल दर्ज कराया है. दीपक ने बताया कि मै अपने परिवार के साथ 12 सितम्बर को मसौढ़ी अपने गांव न्यू मिथिला काॅलाेनी घर में ताला बंद करके गया था.इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर कमरे में घुसकर चोरी कर लिया.
उन्होंने बातया कि घर से वापस लौट कर आया तो देखा कि घर का ताला टुटा हुआ है.कमरे में रखे अलमीरा का ताला तोड़कर उसमे रखे सभी जेवरात समेत कई कीमती सामान चोरी कर ले गये.और सारा सामान घर में बिखरा पड़ा हुआ है. इस संबंध में थानाधयच्छ आर के सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version