Advertisement
डेंगू प्रभावित इलाकों में सुबह-शाम फॉगिंग
पटना : राजधानी के दर्जनों इलाकों में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए प्रमंडल आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग और निगम प्रशासन अपने-अपने स्तर से डेंगू की रोक-थाम के उपाय में जुट गये हैं. यही कारण है कि फॉगिंग मशीन का अभाव झेल रहे निगम प्रशासन ने डेंगू प्रभावित इलाकों में सुबह-शाम फॉगिंग शुरू कर दी है. […]
पटना : राजधानी के दर्जनों इलाकों में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए प्रमंडल आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग और निगम प्रशासन अपने-अपने स्तर से डेंगू की रोक-थाम के उपाय में जुट गये हैं. यही कारण है कि फॉगिंग मशीन का अभाव झेल रहे निगम प्रशासन ने डेंगू प्रभावित इलाकों में सुबह-शाम फॉगिंग शुरू कर दी है.
नगर आयुक्त जय सिंह ने चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा चिह्नित इलाकों में सुबह-शाम फॉगिंग कराना सुनिश्चित कराये. सोमवार को राजवंशी नगर, विद्युत कॉलोनी, पटेल नगर, राम विलास चौक, गर्दनीबाग और बांकीपुर अंचल के वार्ड नंबर 37, 38 और 47 में फॉगिंग करायी गयी. साथ ही कंकड़बाग के अशोक नगर, हनुमान नगर, पोस्टल पार्क और पटना सिटी अंचल के ट्रांसपोर्ट नगर, कुम्हरार और खाजेकलां के आसपास फॉगिंग करायी गयी. सिविल सर्जन डॉ गिरिंद्र शेखर सिंह ने कहा कि जिन इलाकों में डेंगू मरीज मिले हैं, वहां फॉगिंग का काम शुरू कर दिया गया है. भरती मरीजों की मॉनेटरिंग हो रही है. और उनका इलाज ठीक से हो उसको लेकर एक पूरी टीम काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement