32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

200 मीटर लंबा होगा एलिवेटर वे मल्टी लेवल पार्किंग टू पटना जंकशन

पटना : मल्टीलेवल पार्किंग से पटना जंकशन तक एलिवेटर पथ 200 मीटर लंबा होगा और इससे आप सीधे जंकशन पहुंच सकेंगे़ जंकशन तक पहुंचने के लिए दो खंडों में एलिवेटर पथ बनेगा. बुडको ने पटना जंकशन से सीधे मल्टीलेवल पार्किंग तक बनाए जाने वाले एलिवेटर पाथ वे का दो डिजाइन कमिश्नर आनंद किशोर के समक्ष […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना : मल्टीलेवल पार्किंग से पटना जंकशन तक एलिवेटर पथ 200 मीटर लंबा होगा और इससे आप सीधे जंकशन पहुंच सकेंगे़ जंकशन तक पहुंचने के लिए दो खंडों में एलिवेटर पथ बनेगा. बुडको ने पटना जंकशन से सीधे मल्टीलेवल पार्किंग तक बनाए जाने वाले एलिवेटर पाथ वे का दो डिजाइन कमिश्नर आनंद किशोर के समक्ष प्रस्तुत किया है. बुडको की आर्किटेक्ट एजेंसी कपूर एंड एसोसिएट्स द्वारा बनाये गये पहले प्रपोजल के मुताबिक एलिवेटर रास्ता मल्टीलेवल पार्किंग से मीठापुर फ्लाइओवर के नीचे खत्म होगा वहां से कुछ दूर पैदल चलने के बाद फिर से एलिवेटर वे होते हुए जंकशन तक का सफर तय होगा.
वहीं दूसरा प्रपोजल मल्टीलेवल पार्किंग से मीठापुर फ्लाइओवर के तीस फीट ऊपर से होते हुए जंकशन तक पहुंचने का दिया गया है. इसमें पहले प्रपोजल को व्यवहारिक मानते हुए फौरी अनुमति दे दी गयी है. इसका डीपीआर बुडको बनाकर पेश करेगाी. डीपीआर पर सहमति मिलने के बाद इसका टेंडर जारी होगा. आचार संहिता होने के कारण टेंडर जारी करने के पहले चुनाव आयोग की अनुमति ली जाएगी़
18 को रेलवे से होगी बातचीत
रेलवे से इस संबंध में 18 सितंबर को बातचीत की जायेगी. कमिश्नर आनंद किशाेर ने बताया कि रेलवे को योजना के सभी पक्षों की जानकारी दी जाएगी और यह रास्ता सभी के लिए लाभकारी साबित होगा.
इसका निर्माण हो जाने के बाद सीधे जंकशन आने जाने की परेशानी खत्म होगी बल्कि वाहनों को कई दिनों तक पार्क कर निश्चिंत होकर जाया जा सकता है. मल्टीलेवल पार्किंग में ओपेन एयर रेस्टोरेंट भी बनेगा, पार्किंग के रखरखाव, टिकट काउंटर और सुरक्षा के लिए एजेंसी का चयन करने का भी निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels