सीट पर विवाद को लेकर मांझी की पार्टी ”हम” से वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रसाद यादव ने इस्तीफा दिया
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर भले ही हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी एवं भाजपा के बीच सुलह हो गया है लेकिन इसको लेकर हिंदुस्तान अवाम मोरचा के भीतर घमासान मचा हुआ है. ताजा घटनाक्रम में सीट बंटवारे से नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव ने […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर भले ही हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी एवं भाजपा के बीच सुलह हो गया है लेकिन इसको लेकर हिंदुस्तान अवाम मोरचा के भीतर घमासान मचा हुआ है. ताजा घटनाक्रम में सीट बंटवारे से नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव ने हम का साथ छोड़ दिया है. जीतन राम मांझी के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए देवेंद्र यादव ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
देवेंद्र यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी को सीटें नहीं खैरात मिली है. उन्होंने कहा कि मांझी ने भाजपा के साथ समझौता नहीं बल्कि समर्पण किया है. इससे पहले झंझारपुर से सांसद रह चुके देवेंद्र यादव ने एनडीए में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले का खुलकर विरोध किया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव ने धमकी देते हुए कहा कि एनडीए को इसका खामियाजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. देवेंद्र यादव ने कहा था कि लोजपा से कम सीट मिलना हम के लाखों कार्यकर्ताओं का अपमान होगा. यदि हम हिला तो एनडीए की हवेली हिल जायेगी.
इसके साथ ही देवेंद्र यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह जीतनराम मांझी को ब्लैकमेल करना चाहती है. भाजपा को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिये, क्योंकि हमारे पास 20 फीसद महादलित का वोट है. लोजपा को संभावित 41 सीट मिलने की सूरत में उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी ने 50 सीटों की मांग की थी लेकिन भाजपा की ओर से 15 सीट देने की बात की जा रही है. देवेंद्र यादव ने कहा कि कभी जीतनराम मांझी को सीएम से बड़ा मेटेरियल तक बताया गया था. अब भाजपा अपने वादे से हिचक रही है.