तीन मॉडल पर काम करेगा कांग्रेस का वार रूम

पटना : विधान सभा चुनाव में विरोधियों को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए कांग्रेस वार रूम में नये मोबाइल ऐप लांच किया गया़ इसका उद्घाटन विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा ने किया़ आइटी सेल के प्रभारी प्रदीप चौधरी ने वार रूम व आइटी सेल के कायोंकी जानकारी दी़ कांग्रेस का वार रूम तीन मॉडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 6:07 AM
पटना : विधान सभा चुनाव में विरोधियों को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए कांग्रेस वार रूम में नये मोबाइल ऐप लांच किया गया़ इसका उद्घाटन विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा ने किया़ आइटी सेल के प्रभारी प्रदीप चौधरी ने वार रूम व आइटी सेल के कायोंकी जानकारी दी़ कांग्रेस का वार रूम तीन मॉडल पर काम करेगा़ कांग्रेस का आई टी सेल व सोशल मीडिया प्रकोष्ठ ने कार्यों को नई ऊर्जा व सहयोग प्रदान करने के लिए नए मोबाइल ऐप को लांच किया गया़
उन्होंने कहा कि नया ऐप कांग्रेस द्वारा अब तक किये गये विकास कार्यों को आम जनता, युवा व मध्यवर्ग तक पहुंचाने का कार्य करेगी़ मोदी सरकार के वादा खिलाफी, जुमलेबाजी को पहुंचाने में मददगार होगा़ वार रूम में गुगल एनालिटिक्स व अन्य माध्यमों की मदद से हर खास खबर पर ध्यान रखते हुए उसे एडीटोरियल डेस्क तक पहुंचायेगी़
कांग्रेस मर्यादित एवं संयमित भाषा के दायरे में अपनी बात जनता तक रखेगी़ ट्रैकिंग मेट्रीक्स के सहारे पार्टी अपने हर विरोधी राजनेता के फेसबुक, ट्वीटर एकाउन्ट की मॉनिटरिंग करेगी़
उनके झूठे वादों, झूठे आरोपों, अमर्यादित टिप्पणियों व तथ्यहीन टिप्पणियों की मॉनिटर कर सही तर्कों से जवाब देंगे़ प्रदेश कांग्रेस अपने महागठबंधन सहयोगियों के साथ बिहार का चुनाव जीत कर आदर्श की एक नई मिशाल पेश करेगी़ इस अवसर पर प्रवक्ता एच़ के़ वर्मा, डा़ हरखु झा, सुमन कुमार मल्लिक, विनोद कुमार सिंह यादव, डा़ रणजीत कुमार मिश्र, डा़ आशुतोष कुमार ‘शर्मा उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version