पीएम ने बिहार के डीएनए पर सवाल नहीं उठाया : शाहनवाज

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी बिहार के डीएनए पर सवाल नहीं उठाया. उन्होंने नीतीश कुमार के राजनीतिक डीएनए की बात कही थी. वह मंगलवार को एक चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जबसे नीतीश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 6:26 AM
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी बिहार के डीएनए पर सवाल नहीं उठाया. उन्होंने नीतीश कुमार के राजनीतिक डीएनए की बात कही थी.
वह मंगलवार को एक चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जबसे नीतीश कुमार राहुल गांधी का प्रभाव में हैं, उनका व्यवहार बदल गया है. प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार के व्यवहार पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा कि देश के लोग जानते हैं कि बिहारी किसी को धोखा नहीं देता. बिहार का डीएनए आपसी प्रेम का है.
नीतीश कुमार के राजनीतिक डीएनए में धोखा है. जंगलराज की चर्चा पर शाहनवाज ने कहा कि नीतीश कुमार ने ही लालू प्रसाद के शासनकाल को जंगलराज कहा था. उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की परिभाषा बदल गयी है. लॉ की बात नीतीश कुमार के यहां से शुरू होती है, जबकि ऑर्डर लालू प्रसाद के यहां से निकलता है. ओवैसी की चर्चा पर उन्होंने कहा कि सीमांचल में भाजपा मजबूत है और हम कोसी व सीमांचल की सभी सीटें जीतेंगे. राजद, जदयू, कांग्रेस मुसलमानों को भाजपा का डर दिखा कर वोट की राजनीति करती है.
मुसलमान तो खुदा से डरनेवाली कौम है. भाजपा उसे क्या डरायेगी. भाजपा धर्म व जाति की राजनीति नहीं करती. एक प्रश्न के उत्तर में शाहनवाज ने कहा कि हम वोट के लिए प्रधानमंत्री के ओबीसी होने की बात नहीं करते. हम तो यह बताना चाहते हैं कि अपनी मेहनत की बदौलत कैसे कोई आदमी आगे बढ़ सकता है. बिहार में जो लोग अपने को ओबीसी का चैंपियन मानते थे़ उनके सामने जब सुपर चैंपियन आ गया, तो सब धबराये हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version