इंजीनियरिंग के 544 छात्रों पर प्राथमिकी, नकल करने से रोका तो छात्रों का हंगामा
पटना : बीडी कॉलेज में इंजीनियरिंग फर्स्ट इयर की परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों ने मंगलवार को जम कर हंगामा और तोड़फोड़ की़ फर्नीचर, कॉलेज के दरवाजे, गेट तोड़ दिये़ दस्तावेज से भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की. 500 से अधिक छात्रों के हंगामे को देख कर कॉलेज प्रशासन ने पुलिस फोर्स बुला ली. दो वज्रवाहन, […]
पटना : बीडी कॉलेज में इंजीनियरिंग फर्स्ट इयर की परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों ने मंगलवार को जम कर हंगामा और तोड़फोड़ की़ फर्नीचर, कॉलेज के दरवाजे, गेट तोड़ दिये़ दस्तावेज से भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की.
500 से अधिक छात्रों के हंगामे को देख कर कॉलेज प्रशासन ने पुलिस फोर्स बुला ली. दो वज्रवाहन, एक कंपनी एसआरएफ, मजिस्ट्रेट समेत गर्दनीबाग पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस की जांच में पता चला है कि नकल करने से मना करने पर हंगामा किया गया. इस पर पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया है और 544 छात्रों पर एफआइआर दर्ज की है.
आठ सितंबर से शुरू हुई परीक्षा
पटना के तीन इंजीनियरिंग कॉलेजों के फर्स्ट इयर के छात्रों की परीक्षा चल रही है. बीडी कॉलेज में मौलाना अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज नेऊरा, एनएसआइ बिहटा और आरपीएफ कॉलेज का सेंटर है. यह परीक्षा आठ सितंबर से चल रही है. 28 सितंबर तक परीक्षा होनी है.
मंगलवार को दो बजे से परीक्षा होनेवाली थी. इसके लिए 1:30 बजे से गेट पर चेकिंग शुरू करके छात्रों को अंदर जाने दिया जा रहा था. इस दौरान कई छात्रों के पास से नकल सामाग्री पकड़ी गयी. चेकिंग के दौरान कई छात्रों ने बहस भी की. इसके बाद सभी छात्र परीक्षा कक्ष में गये और दो बजे से परीक्षा शुरू हो गयी. इस दौरान कॉलेज प्रशासन ने कक्ष संख्या 10 में एक छात्र को नकल करते पकड़ लिया. उसे बाहर ले जाने लगे. इसी को लकर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया.
छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन कुछ छात्रों को नकल करा रहा था. इसका विरोध करने पर उक्त छात्र को नकल करने का गलत आरोप लगा कर पकड़ा गया. इसी बात को लेकर वहां हंगामा व तोड़फोड़ हुई़ इस दौरान भारी पुलिस बल के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. पुलिस ने कॉलेज प्रशासन से मिल कर परीक्षा देने आये सभी छात्रों की सूची ले ली और उसके आधार पर 544 छात्रों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
टाइम लाइन
कब-कब क्या हुए
1:30 बजे : बीडी कॉलेज के गेट पर परीक्षार्थियों की कड़ी चेकिंग शुरू
1:55 बजे : कई छात्रों के पास नकल सामग्री पकड़ी गयी, फटकार के बाद किये प्रवेश
2:00 बजे : परीक्षा शुरू, सख्त चेकिंग से छात्रों में नाराजगी
2:20 बजे : कक्ष संख्या 10 में एक छात्र नकल करते पकड़ाया
2:30 बजे : कॉलेज प्रशासन उसे परीक्षा कक्ष से बाहर ले जा रहा था
2:40 बजे : छात्र शोर मचाते हुए उसे छोड़ने की मांग करने लगे
2:45 बजे : छात्रों ने हंगामा व तोड़फोड़ शुरू कर दिया
3:00 बजे : सभी कक्ष के छात्र कॉलेज परिसर में आकर हंगामा करने लगे
3:00 बजे : एसएसपी को कॉलेज प्रशासन की ओर से सूचना दी गयी
3:10 बजे : गर्दनीबाग पुलिस समेत मजिस्ट्रेट, वज्रवाहन पहुंचे
3:30 बजे : पुलिस ने तोड़फोड़ का जायजा लिया
3:45 बजे : एसएसपी विकास वैभव ने छात्रों की सूची तलब कर एफआइआर करने को कहा
7:00 बजे : गर्दनीबाग पुलिस ने 544 छात्रों पर प्राथमिकी की