भाजपा नेता व पुत्र को मारी गोली

दुश्मनी. दानापुर के भाजपा प्रखंड महामंत्री के घर में अपराधियों ने की फायरिंग पटना/दानापुर : भाजपा के दानापुर प्रखंड के महामंत्री शंकर सिंह (40) व उनके बेटे पंकज सिंह (23)को मंगलवार की शाम गोली मार दी गयी़ सगुना मोड़ पर मौजूद उनके आवास पर हमलावारों ने फायरिंग की है. शंकर सिंह के पेट में तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 7:40 AM
दुश्मनी. दानापुर के भाजपा प्रखंड महामंत्री के घर में अपराधियों ने की फायरिंग
पटना/दानापुर : भाजपा के दानापुर प्रखंड के महामंत्री शंकर सिंह (40) व उनके बेटे पंकज सिंह (23)को मंगलवार की शाम गोली मार दी गयी़ सगुना मोड़ पर मौजूद उनके आवास पर हमलावारों ने फायरिंग की है. शंकर सिंह के पेट में तथा पंकज के हाथ में गोली लगी है. दोनों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथिमक इलाज के बाद पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया है. दोनों का इलाज जारी है. वहीं आरोपित सद्दाम, उसके पिता अरशद तथा एक साथी को गिरफ्तार किया है.
सोमवार को हुई थी लड़ाई
दरअसल सगुना मोड़ के ही रहने वाले अरशद मियां के पुत्र सद्दाम और मछली बेचने वाले उसके दोस्त गणेश से सोमवार को किसी बात को लेकर पंकज से लड़ाई हुई थी़ दोनों तरफ से देख लेने की धमकी दी गयी थी. इसी बात को लेकर मंगलवार की शाम सद्दाम और गणेश पकंज के घर पर चढ़ गये.
सद्दाम ने पंकज पर फायरिंग की. इस दौरान उसके हाथ में गोली लग गयी. आवाज सुनकर घर में से शंकर सिंह निकले और वह दोनों हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की तो उन पर हमला किया गया़ उनके पेट में गोली मार दी गयी़ इसके बाद हमलावार फायिरंग करते हुए फरार हो गये.
सात लोगों पर हुई है प्राथमिकी
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. दोनों का इलाज जारी है. वहीं सूचना पाकर मौके पर दानापुर पुलिस पहुंची. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों को सूचना मिली तो डीआइजी तथा एसएसपी मौके पर पहुंचे.
एसएसपी ने तत्काल गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. रात के आठ बजे पुलिस पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है़ घटनास्थल पर पुलिस तैनात कर दी गयी है. वहीं दर्ज प्राथमिकी में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version