पथ प्रमंडल के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर ने तोड़ी आचार संहिता
पटना : पथ प्रमंडल पटना सिटी के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर सुरेश प्रसाद सिंह आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गये हैं. इंजीनियर ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के पांचवें दिन 13 सितंबर को संपतकचक प्रखंड के बैरिया गांव में पथ के शिलान्यास का शिलापट्ट लगा दिया. यह मामला जिला निर्वाचन पदाधिकारी के संज्ञान में […]
पटना : पथ प्रमंडल पटना सिटी के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर सुरेश प्रसाद सिंह आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गये हैं. इंजीनियर ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के पांचवें दिन 13 सितंबर को संपतकचक प्रखंड के बैरिया गांव में पथ के शिलान्यास का शिलापट्ट लगा दिया. यह मामला जिला निर्वाचन पदाधिकारी के संज्ञान में आया है. इसके बाद इंजीनियर से जवाब तलब किया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आइआरक्यूपी योजना के अंतर्गत कच्ची दरगाह एनएच 30 से बैरिया-मरची पथ पर 17.5 करोड़ की लागत से बननेवाली 13 किमी लंबी इस सड़क का शिलान्यास इसी वर्ष चार अप्रैल को किया था. पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह और फतुहा विधायक रामानंद यादव की उपस्थिति में इस रोड के निर्माण का शिलान्यास किया गया था, लेकिन रविवार काे पथ प्रमंडल की ओर से बैरिया में यह शिलापट्ट लगा दिया गया है.
क्या कहती है संहिता?
आदर्श आचार संहिता में सत्ताधारी दल के लिए बनाये गये नियम सात के बिंदु छह का दूसरा खंड कहता है कि किसी भी प्रकार की परियोजनाओं या स्कीमों के लिए कोई भी आधारशिला नहीं रखेंगे. यहां तक कि सड़क के निर्माण का कोई वचन देना भी आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है. आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज करने का प्रावधान है.
पथ प्रमंडल के इंजीनियर ने आचार संहिता तोड़ी है. उन्होंने 13 को शिलान्यास का बोर्ड लगाया था. जब नौ सितंबर से ही आचार संहिता लागू है, तो उन्होंने बोर्ड लगाया. उनसे 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो कार्रवाई की जायेगी.
– रेयाज अहमद खान, इलेक्शन रिटर्निंग अफसर सह सदर एसडीओ, पटना
इस सड़क का शिलान्यास अप्रैल में ही किया गया है. योजना पर काम लगातार चल रहा है, कलवर्ट आदि भी बन गया है. हमने नियमों की अवहेलना नहीं की है.
– सुरेश प्रसाद सिंह, एक्जिक्यूटिव इंजीनियर, पथ प्रमंडल, पटना सिटी