बिहार चुनाव : 34 लाख रुपये बरामद, 11580 लीटर अवैध शराब जब्त

पटना : चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रुप से संपन्न कराने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान बुधवार को वाहन तलाशी के दौरान 34 लाख रुपये से अधिक की राशि बरामद की और 11580 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 10:37 PM

पटना : चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रुप से संपन्न कराने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान बुधवार को वाहन तलाशी के दौरान 34 लाख रुपये से अधिक की राशि बरामद की और 11580 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि मधुबनी जिले के लदनिया थाना क्षेत्र में एक लाख 6 हजार 505 रुपये एवं हरलाखी थाना क्षेत्र में एक लाख रुपये नेपाली मुद्रा जब्त की गयी है.

इसके अतिरिक्त पटना जिले में 29 लाख 50 हजार रुपये, नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक लाख 83 हजार रुपये तथा रोहतास जिला के डालमियानग थाना क्षेत्र से 78 हजार रुपये बरामद किये गये जिसकी छानबीन पुलिस तथा आयकर अधिकारियों द्वारा की जा रही है. लक्ष्मणन ने बताया कि इस अभियान के तहत आज पूरे राज्य में कुल 11580 लीटर अवैध शराब, रोहतास जिला के डालमियानगर थाना क्षेत्र से 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं नवादा जिला के नारदीगंज थाना क्षेत्र से दो किलोग्राम चांदी जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान के दौरान 4 अवैध हथियार, 4 बम, 30 कारतूस जब्त किये गये.

लक्ष्मणन ने बताया कि सूबे में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े 164 मामले दर्ज किये जाने के साथ 734 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया तथा वाहन जांच के दौरान 25 लाख 5 हजार 693 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूले गये. इस बीच, निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव को लेकर आज अधिसूचना जारी की. प्रथम चरण चुनाव के निर्वाचन के पहले दिन दो प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये. बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव के तहत प्रदेश के 49 विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 12 अक्तूबर को मतदान होना है. प्रथम चरण चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 23 सितंबर है.

Next Article

Exit mobile version