जब्त होगी प्रवर्तन अवर निरीक्षक की संपत्ति
2 करोड़ 5 लाख 44 हजार 748 रुपये की अवैध संपत्ति का मामला पूर्णिया के तत्कालीन प्रवर्तन अवर निरीक्षक कपिल मुनि राय पर सख्ती पटना : पूर्णिया के तत्कालीन प्रवर्तन अवर निरीक्षक कपिल मुनि राय की तमाम अवैध संपत्ति जब्त करने का आदेश बुधवार को भागलपुर स्थित निगरानी विशेष न्यायालय-2 ने जारी किया. अगस्त 2009 […]
2 करोड़ 5 लाख 44 हजार 748 रुपये की अवैध संपत्ति का मामला
पूर्णिया के तत्कालीन प्रवर्तन अवर निरीक्षक कपिल मुनि राय पर सख्ती
पटना : पूर्णिया के तत्कालीन प्रवर्तन अवर निरीक्षक कपिल मुनि राय की तमाम अवैध संपत्ति जब्त करने का आदेश बुधवार को भागलपुर स्थित निगरानी विशेष न्यायालय-2 ने जारी किया. अगस्त 2009 को निगरानी विभाग ने कपिल मुनी राय पर आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में कार्रवाई की थी. इस मामले पर फैसला सुनाते हुए न्यायालय के प्राधिकृत पदाधिकारी ज्योतिन्द्र कुमार सिन्हा ने 2 करोड़ 5 लाख 44 हजार 748 रुपये की अवैध रूप से जमा की गयी चल एवं अचल संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया. सरकार को इनकी तमाम अवैध संपत्ति जब्त करने को कहा गया.अब इस आदेश के बाद निगरानी विभाग जल्द ही कार्रवाई शुरू कर सकता है.