अजय प्रताप व सुमित सिंह का विधानसभा व जदयू से इस्तीफा

पटना : जदयू के जमुई से विधायक अजय प्रताप और चकाई से विधायक सुमित सिंह ने बिहार विधानसभा और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दोनों नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि बदली हुई राजनीतिक परस्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 6:18 AM
पटना : जदयू के जमुई से विधायक अजय प्रताप और चकाई से विधायक सुमित सिंह ने बिहार विधानसभा और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दोनों नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया.
विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि बदली हुई राजनीतिक परस्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहनाजनता और जन भावनाओं के साथ धोखाधड़ी होगी. वह राज्य में विकास और सुशासन की कार्य संस्कृति को मजबूती प्रदान करने के मकसद से उनके नेतृत्व पर भरोसा कर उनके साथ गये थे. सबको पता है कि वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़कर चकाई की जनता के आशीर्वाद और समर्थन से विजयी हुए थे.
तब भी वह नीतीश कुमार के विशेष अनुरोध व चकाई की समृद्धि पर विशेष ध्यान देने के आश्वासन पर बिहार को भ्रष्टाचार और जंगलराज से मुक्ति के बाद विकास प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करने गये थे, लेकिन नीतीश कुमार अपने वादे से मुकर गये. वह न सिर्फ चकाई की निरंतर उपेक्षा करते रहे, बल्कि अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए लालू प्रसाद के शरण में चले गये.
नीतीश कुमार को लालू प्रसाद के कलंकित शासन के विरोध में ही जनादेश मिला था. ऐसे में आम लोगों से निरंतर सम्पर्क में रहने के कारण उनकी स्पष्ट मांग और आवाज को वह अनसुना नहीं कर सकते थे. इसिलए लालू-नीतीश के महागठबंधन के खिलाफ चुनाव मैदान में नया जनादेश लेने जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version