आज सपा में शामिल होंगे रघुनाथ झा
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री रघुनाथ झा गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो जायेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में वह लखनऊ में आयोजित मिलन समारोह में सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे़ इसके लिए रघुनाथ झा बुधवार की शाम लखनऊ रवाना हो गये. उनके साथ […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री रघुनाथ झा गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो जायेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में वह लखनऊ में आयोजित मिलन समारोह में सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे़ इसके लिए रघुनाथ झा बुधवार की शाम लखनऊ रवाना हो गये. उनके साथ सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र यादव भी लखनऊ गये हैं.
झा ने कहा कि 22 सितंबर को यूपी के सीएम अखिलेश यादव पटना आयेंगे. उनकी मौजूदगी में सपा में अन्य दलों के नेता शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि लखनऊ से लौटने के बाद पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम तय किये जायेंगे. रघुनाथ झा के बेटे अजीत कुमार शिवहर से सपा की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.