पप्पू यादव आज खोलेंगे पत्ता

पटना : जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गुरुवार को अपना पत्ता खोलेंगे. पटना में गुरुवार को पार्टी के संसदीय बोर्ड और कोर कमेटी की संयुक्त बैठक में आगे की रण्नीति का खुलासा किया जायेगा. इसके पहले बुधवार को पार्टी कोर कमेटी की बैठक हुई. इसके बाद संवाददाता सम्मेलन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 6:28 AM
पटना : जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गुरुवार को अपना पत्ता खोलेंगे. पटना में गुरुवार को पार्टी के संसदीय बोर्ड और कोर कमेटी की संयुक्त बैठक में आगे की रण्नीति का खुलासा किया जायेगा. इसके पहले बुधवार को पार्टी कोर कमेटी की बैठक हुई.
इसके बाद संवाददाता सम्मेलन में पप्पू यादव ने लालू प्रसाद पर हमले किये. कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर संसदीय बोर्ड की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जायेगा. उम्मीदवारी के सवाल पर पार्टी नेताओं ने कहा कि एनडीए के साथ बात नहीं बन पाने की स्थिति में हम तीसरे मोरचे के साथ जा सकते हैं.
तीसरे मोरचे के साथ बात बन जायेगी, तो करीब सौ सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. पार्टी नेताओं ने इस खबर को खरिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि जन अधिकार पार्टी चुनाव से बाहर रहेगी. पार्टी के प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत इस अफवाह को फैलाया गया है़ उन्होंने कहा कि तीसरे मोरचे से भी बात नहीं बनेगी, तो पार्टी सभी 243 सीटों पर लड़ेगी़

Next Article

Exit mobile version