लालू ने मोदी व शाह पर साधा निशाना कहा, दो गुजरातियों को सरकार नहीं चलाने देंगे बिहारी
महाराष्ट्र सरकार द्वारा ऑटो-टैक्सी चलाने में मराठी बोलने की बाध्यता रखने पर उठाया सवाल पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिये बगैर उन पर जम कर निशाना साधा है. अपने फेसबुक एकाउंट पर उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा ऑटो-टैक्सी चलाने में मराठी बोलने […]
महाराष्ट्र सरकार द्वारा ऑटो-टैक्सी चलाने में मराठी बोलने की बाध्यता रखने पर उठाया सवाल
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिये बगैर उन पर जम कर निशाना साधा है. अपने फेसबुक एकाउंट पर उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा ऑटो-टैक्सी चलाने में मराठी बोलने की बाध्यता रखने पर भी सवाल उठाये हैं.
उन्होंने पोस्ट किया है कि बिहारियों को हिंदी भाषी होने के कारण महाराष्ट्र में गाड़ी नहीं चलाने की अनुमति नहीं दी जायेगी तो क्या बिहारी दो गुजरातियों को बिहार में सरकार चलाने देंगे? बिहार के लोग ऐसे लोगों को नहीं छोड़ेंगे और विधानसभा चुनाव में उचित जवाब देंगे.
लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि टीम इंडिया की थोथली बात करने वाले प्रधानमंत्री जी दूसरों को प्रवचन देने से पहले अपने थोपे हुए मुख्यमंत्री को तो इसका मतलब व महत्व समझा देते तो बेहतर होता. उधर, राजद अपने कोटे से 100 सीटों के चयन व उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर लिया है. गुरुवार को राजद संसदीय दल की बैठक में इस पर औपचारिक सहमति मिल जाने की उम्मीद है. राजद के 100 सीटों के लिए करीब 2400 बायोडाटा आये हैं. उसमें छटनी की जा रही है.
राजद का घोषणा पत्र भी फाइनल स्टेज में है. इसमें जाति जनगणना, युवाओं को 50 फीसदी भागीदारी समेत अन्य प्रमुख मुद्दों को उठाया जा रहा है. बुधवार को 10, सर्कुलर रोड स्थित लालू प्रसाद के आवास के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ पहुंची. सभी राजद सुप्रीमो से मिल कर अपनी दावेदारी पेश करना चाहते थे. कई को मिलने का मौका मिला, लेकिन कई को मायूसी हाथ लगी.