महिला कर्मचारियों को मिलेगी सहूलियत
पटना. इस बार विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर लगने वाली महिला कर्मर्चारियों के लिए अच्छी खबर है. जिला प्रशासन द्वारा महिला चुनावकर्मियों के लिए खास प्लान बनाया गया है ताकि उनको परेशानी नहीं हो. प्लान के अनुसार महिला चुनावीकर्मी वैसे बूथ पर तैनात होंगी जहां सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो. उन्हें न तो ड्यूटी के […]
पटना. इस बार विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर लगने वाली महिला कर्मर्चारियों के लिए अच्छी खबर है. जिला प्रशासन द्वारा महिला चुनावकर्मियों के लिए खास प्लान बनाया गया है ताकि उनको परेशानी नहीं हो. प्लान के अनुसार महिला चुनावीकर्मी वैसे बूथ पर तैनात होंगी जहां सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया हो.
उन्हें न तो ड्यूटी के लिए ज्यादा दूर सफर तय करना होगा न ही कोई कठिन चुनावी काम ही सौंपा जाएगा. इस बार चुनाव के दौरान महिला कर्मियों की ड्यूटी उनके बूथ के दो किमी के दायरे में ही लगाया जायेगा. इसके साथ ही उन्हें जो काम सौंपा जाएगा उसमें स्याही मार्क लगाने के साथ इवीएम और वीवी पैट मशीन का संचालन आदि कार्य शामिल हैं.
इस प्लान के कारण पटना जिले में चुनावी ड्यूटी में लगने वाली लगभग 10 हजार से ज्यादा महिला चुनाव कर्मियों को फायदा होगा. कार्मिक कोषांग में अबतक 9360 महिला चुनाव कर्मियों की डाटा इंट्री हो चुकी है. 2633 बीएलओ की भी इंट्री हो चुकी है, जिसमें आधे से अधिक महिलाएं हैं.