रैगिंग के दोषी तीनों छात्र सात दिनों के लिए सस्पेंड

आइजीआइएमएस : एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में फैसला, लिखित बांड भी भरवाया गया पटना : आइजीआइएमएस में रैगिंग करनेवाले आरोपित तीनों छात्रों को सात दिनों के लिए क्लास से सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उनसे लिखित बांड भी भरवाया गया है कि दोबारा वे ऐसी गलती नहीं करेंगे. अगर वे ऐसा करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 7:34 AM
आइजीआइएमएस : एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में फैसला, लिखित बांड भी भरवाया गया
पटना : आइजीआइएमएस में रैगिंग करनेवाले आरोपित तीनों छात्रों को सात दिनों के लिए क्लास से सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उनसे लिखित बांड भी भरवाया गया है कि दोबारा वे ऐसी गलती नहीं करेंगे.
अगर वे ऐसा करते पकड़े जायेंगे, तो उनको कॉलेज से बाहर भी निकाल दिया जायेगा. यह फैसला बुधवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में लिया गया. इससे पहले कमेटी ने आरोपित तीनों छात्रों को बारी-बारी से बुलाकर काउंसेलिंग की और उनका पक्ष सुना. इसके साथ ही कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि परिसर में गेट, कॉलेज, हॉस्टल, परिसर, कॉमन रूम, ऑडिटोरियम सहित अन्य जगहों पर कैमरे लगाये जायेंगे.
माता-पिता को भी भेजा पत्र
एंटी रैगिंग कमेटी ने यह भी निर्णय लिया है कि तीन छात्र के माता-पिता को इस बारे में पत्र लिखा जाये और उनको भी पूरी घटना की जानकारी दी जाये. कमेटी ने छात्रों के माता-पिता से भी इस मामले के बाद उनका बेटा दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगा, इसके बारे में लिखित आवेदन लिया जायेगा.
यह है पूरा मामला
पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन सभी नये छात्रों को ऑडिटोरियम में बुलाया गया था, जहां कुछ छात्र ड्रेस में नहीं थे, तो कुछ छात्र महंगी घड़ी पहने हुए थे. इसी बात को लेकर छात्रों के साथ बुरा व्यवहार किया गया. इसके बाद जब छात्र बाहर मिलते थे, तो सीनियर छात्रों ने उसे परेशान करना शुरू किया. इस कारण से परेशान होकर उस छात्र ने शिकायत की थी.

Next Article

Exit mobile version