बाइक पर पीछे बैठनेवाले को भी अब लगाना होगा हेलमेट
पटना : दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु की तरह अब पटना में भी बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट पहनना होगा. पटना की ट्रैफिक पुलिस इसको अमल में लाने के लिए 17 सितंबर से इसकी शुरुआत करने जा रही है. पीछे बैठा व्यक्ति हेलमेट नहीं लगायेगा तो चेकिंग में पकड़े जाने पर बाइक का चालान होगा. […]
पटना : दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु की तरह अब पटना में भी बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट पहनना होगा. पटना की ट्रैफिक पुलिस इसको अमल में लाने के लिए 17 सितंबर से इसकी शुरुआत करने जा रही है. पीछे बैठा व्यक्ति हेलमेट नहीं लगायेगा तो चेकिंग में पकड़े जाने पर बाइक का चालान होगा.
पुलिस इसके लिए छह सौ रुपये जुर्माना वसूलेगी. ट्रैफिक एसपी पीके दास का कहना है कि लोगों की सुरक्षा के लिए ऐसा किया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह से लोगों को बाइक चेकिंग के दौरान हेलमेट लगाने की हिदायत दी जा रही है. अब डीएसपी व इंस्पेक्टर का कहा गया है कि बाइक को ड्राइव करने वाला तथा पीछे बैठे व्यक्ति हेलमेट नहीं पहने हैं, तो चालान किया जाये.
3.54 लाख का जुर्माना
पुलिस का बाइक चेक चेकिंग अभियान जारी है. इसके तहत कुल 1,333 वाहनों की जांच की गयी. इसमें 533 वाहनों का चालान काटा गया. इनसे जुर्माना के तौर पर 3,54,500 लाख रुपये वसूले गये. चेकिंग के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन तथा राजनीतिक पार्टियों के स्टीकर लगा कर चलने पर कार्रवाई की गयी है.