Advertisement
दानापुर में पुलिस का फ्लैग मार्च, चौथा आरोपित गिरफ्तार
पटना/दानापुर : भाजपा नेता शंकर सिंह और उनके बेटे पंकज को गोली मारने की घटना के बाद सगुना मोड़ इलाके में तनावपूर्ण स्थित बनी हुई है़ पूरे मामले को लेकर वहां दो तरफ गोलबंदी है. हालांकि पुलिस पूरी तरह से चौकस है, एक-एक चीज पर निगाह रखी जा रही है. एहतियात के तौर पर पुलिस […]
पटना/दानापुर : भाजपा नेता शंकर सिंह और उनके बेटे पंकज को गोली मारने की घटना के बाद सगुना मोड़ इलाके में तनावपूर्ण स्थित बनी हुई है़ पूरे मामले को लेकर वहां दो तरफ गोलबंदी है. हालांकि पुलिस पूरी तरह से चौकस है, एक-एक चीज पर निगाह रखी जा रही है. एहतियात के तौर पर पुलिस व आरएफ जवानों ने सगुना मोड़ व दानापुर में फ्लैग मार्च किया है. इसके अलावा गोली मारने के चौथी आरोपित नौशाद उर्फ बमबम को गिरफ्तार किया है़ वहीं एक निजी अस्पताल में पिता-पुत्र का इलाज जारी है.
गौरतलब है कि मंगलवार को आपसी विवाद में भाजपा नेता शंकर सिंह व उनके पुत्र पंकज को जदयू के अल्पसंसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता मोहम्मद अरशद का पुत्र मोहम्मद सद्दाम व अन्य लोगों ने गोली मार दी थी. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार की रात को सद्दाम व उसके भाई नाजिर उर्फ मून व पिता जदयू नेता मोहम्मद अरशद को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा अन्य आरोपितों
की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल
रही है. इस क्रम में बुधवार को पुलिस
ने सगुना मोड़ हवेली निवासी नौशाद
उर्फ बमबम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने
इन सभी से पूछताछ के बाद जेल
भेज दिया है. यहां बता दें कि इस मामले में थानाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि जख्मी भाजपा नेता शंकर सिंह व उनकी पत्नी पूनम देवी के बयान पर सात नामजद तथा 80 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. वहीं इलाके में शांति व सुरक्षा का संकेत देने के लिए एसएसपी विकास वैभव के निर्देश पर फ्लैग मार्च कराया गया है.
सद्दाम का है हंटर गैंग
भाजपा नेता परिजनों का कहना है कि सद्दाम अपना गैंग चलाता है. उसके गैंग का नाम हंटर है. पंकज से उसका कोई खास विवाद नहीं हुआ था बल्कि वर्चस्व जमाने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस उसके गैंग के लोगों के बारे में छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस गैंग के खिलाफ अन्य अपराध करने की शिकायत मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement