आठ जिलों में वर्षा रानी की हुई कृपा
पटना. बुधवार को आठ जिलों में वर्षा रानी की कृपा हुई. तपती जमीन पर बारिश की बौछार हुई, तो लोगों को गरमी से जहां राहत मिली, वहीं किसानों के चेहरे पर मुस्कान भी लौटी. यही नहीं, नदियों के जल स्तर में भी भारी गिरावट आयी. कोसी खतरे के निशान से 60 सेंटी मीटर नीचे बह […]
पटना. बुधवार को आठ जिलों में वर्षा रानी की कृपा हुई. तपती जमीन पर बारिश की बौछार हुई, तो लोगों को गरमी से जहां राहत मिली, वहीं किसानों के चेहरे पर मुस्कान भी लौटी.
यही नहीं, नदियों के जल स्तर में भी भारी गिरावट आयी. कोसी खतरे के निशान से 60 सेंटी मीटर नीचे बह रही है. एक सप्ताह पहले तक कोसी खतरे के निशान से 78 सेंटी मीटर ऊपर बह रही थी. कोसी के अलावा महानंदा, बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा, कमला-बलान और गंगा के जल स्तर में भी भारी कमी आयी है. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे में बिहार में कहीं कम और कहीं अधिक बारिश होने की संभावना जतायी है.