Loading election data...

चिराग पासवान ने कहा, 40 में से 29 सीटों पर बनी सहमति

पटना : लोकजनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी के कोटे की40 में से 29 सीटों पर सहमति बन गयी है. एनडीए में कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इसे लेकर भी काफी खींचतानके बीच चिराग पासवान का यह बयान अहम है. चिराग पासवान के इस एलान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 4:59 PM
पटना : लोकजनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी के कोटे की40 में से 29 सीटों पर सहमति बन गयी है. एनडीए में कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इसे लेकर भी काफी खींचतानके बीच चिराग पासवान का यह बयान अहम है. चिराग पासवान के इस एलान के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन 29 सीटों पर नाम और सीट दोनों पर फैसला लिया जा चुका है.
बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर काफी मानमनौवल के बाद एनडीए में भले ही सहमति बन गयी हो लेकिन अब कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इसे लेकर अंदरखाने तनाव है. भारतीय जनता पार्टी ने 43 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इस घोषणा के बाद एनडीए के कई सहयोगी दल नाराज भी हुए. फिर एक बार रुठने-मनाने का दौर चला. अब पार्टियां अपने हिस्से में आयी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की तैयारी कर रही है. लोकजनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, हम सीटों को लेकर फैसले कर रहे हैं.
फिलहाल हमने 40 में से 29 सीटों पर सहमति बना ली है. जिसकी घोषणा जल्द कर दी जायेगी. उधर जीतन राम मांझी की पार्टी भी अपने हिस्से में आयी सीटों पर फैसला ले रहे हैं. भाजपा के सीट बंटवारे के बाद मांझी की पार्टी हम(हिंदुस्तान आवाम मोरचा) और लोजपा ( लोकजनशक्ति पार्टी) के कई नेता नाराज हुए. कई नेताओं ने पार्टी से किनारा कर लिया. सीट बंटवारे के बाद कई नेता नाराज हैं तो कई नेता इससे नाराज है कि उन्हें टिकट नहीं मिला. फिलहाल अभी एनडीए में पूरी तरह सीटों का बंटवारा होना बाकी है. जैसे-जैसे सीटों काबंटवाराहोगा. असंतुष्ट नेताओं की संख्या भी बढ़ेगी. दूसरी तरफ महागंठबंधन में अब नीतीश और लालू की पार्टी भी उम्मीदवारों के नाम का जल्द एलान करने का मन बना रही है.

Next Article

Exit mobile version