Advertisement
पासवान की पार्टी ने 12 में तीन सीटें अपने परिजनों को दी, जमालपुर से भी नाम तय
नयी दिल्ली : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के 12 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस पहली सूची में लोजपा प्रमुख के भाई व भतीजे को टिकट दिया गया है.जारी सूची में तीन लोग यानी 25 प्रतिशत पासवान के रिश्तेदार हैं.वहीं, विवादस्पद जमालपुर […]
नयी दिल्ली : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के 12 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस पहली सूची में लोजपा प्रमुख के भाई व भतीजे को टिकट दिया गया है.जारी सूची में तीन लोग यानी 25 प्रतिशत पासवान के रिश्तेदार हैं.वहीं, विवादस्पद जमालपुर सीट का मामला भी सुलझ गया है.मुंगेर सांसद वीणा सिंह के प्रतिनिधि इंजीनियर हिमांशु कुमार को वहां से पार्टी ने टिकट दे दिया है.उन्होंने कहा है कि मुझसे गलती हो गयी थी और मैं लोजपा में थी और लोजपा में ही रहूंगी, लोजपा प्रमुख ने मेरी मांग मान ली है.
उल्लेखनीय है कि जमालपुर सीट मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी वहीं से सांसद हैं. उन्होंने कल मीडिया से रामविलास पासवान पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर इस सीट से मेरे उम्मीदवार को कल के प्रेस कान्फ्रेंस में उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो मैं 11 बजे उनके कार्यालय में जाकर पार्टी छोड दूंगी.
आज इन 12 सीटों पर घोषित हुए हैं उम्मीदवार
आज चिराग पासवान ने जिन उम्मीदवारों की घोषणा की है,वह सूची इस प्रकार है :
प्रथम फेज के लिए उम्मीदवार : विभूतिपुर से रमेश सिंह, चेरिया बरियारपुर से अनिल चौधरी, अलौली (एससी) पशुपतिनाथ कुमार पारस, सिकंदरा (एससी) से सुभाष चंद्र बोस, कल्याणपुर (एससी) से प्रिंस राज, जमालपुर से इंजीनियर हिमांशु कुमार व नाथनगर से अमर कुशवाहा.
तृतीय फेज : फतुहा से सतेंद्र सिंह.
चतुर्थ फेज : गोविंदगंज (एससी) से राजू तिवारी.
पांचवा फेज : त्रिवेणीगंज (एससी) से विजय पासवान, सेनवर्षा (एससी) से सरिता पासवान, सिमरी बख्तियारपुर से युसुफ खान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement