बिहार में भाजपा के खिलाफ 4 रैलियां करेंगे हार्दिक पटेल

पटना : पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अब बिहार में भाजपा के खिलाफ मोरचा खोलने का ऐलान किया है. बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा का खेल बिगाड़ने की नीयत से हार्दिक पटेल यहां चार बड़ी रैलियां करेंगे. इन रैलियों के माध्यम से हार्दिक पटेल भाजपा के विरोध में प्रचार करेंगे. सभी रैलियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2015 1:58 PM

पटना : पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अब बिहार में भाजपा के खिलाफ मोरचा खोलने का ऐलान किया है. बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा का खेल बिगाड़ने की नीयत से हार्दिक पटेल यहां चार बड़ी रैलियां करेंगे. इन रैलियों के माध्यम से हार्दिक पटेल भाजपा के विरोध में प्रचार करेंगे. सभी रैलियों को सफल बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश से पटेल नवनिर्माण सेना (पीएनएस) के कार्यकर्ता बिहार जायेंगे.

एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आरक्षण आंदोलन के नेता एवं पीएनएस के राष्ट्रीय प्रमुख हार्दिक पटेल ने गुरुवार को कहा है कि अगले महीने वे बिहार में चार सभाएं करेंगे. हार्दिक ने कहा कि इन रैलियों के माध्यम से अब वे सबका खेल बिगाड़ेंगे. हार्दिक पटेल ने गुजरात भर में फैले पटेल समुदाय के ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ लाने के लिए हाल ही में पटेल नवनिर्माण सेना बनायी है. रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक ने कहा है कि उनकी पार्टी देश के चौदह राज्यों में काम करेगी.

हार्दिक ने कहा कि गुजरात के सभी 197 संयोजक इसकी रणनीति बनायेंगे और उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के सदस्य इसे अंतिम रूप देंगे. उन्होंने कहा कि पीएनएस के इन दो राज्यों के कार्यकर्ता रैलियों को कामयाब बनाने के उद्देश्य से बिहार जायेंगे. हार्दिक पटेल ने कहा कि पटेल समुदाय पर अत्याचार के खिलाफ आज तक गुजरात भाजपा के किसी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने कहा कि वे युवाओं की हत्या करने वालों को माफ नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version