बिहार चुनाव के लिए HAM ने जारी की 13 उम्मीदवारों की सूची, परिवार का बोलबाला
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिंदुस्तान अवाम मोरचा (हम) ने शुक्रवार को तेरह प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी खुद मखदुमपुर से चुनाव लड़ेंगे. जबकि उनके बेटे संतोष मांझी कुटुंबा से प्रत्याशी बनाये गये है. वहीं, हम के प्रमुख […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिंदुस्तान अवाम मोरचा (हम) ने शुक्रवार को तेरह प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी खुद मखदुमपुर से चुनाव लड़ेंगे. जबकि उनके बेटे संतोष मांझी कुटुंबा से प्रत्याशी बनाये गये है. वहीं, हम के प्रमुख नेता शकुनी चौधरी तारापुर से और उनके बेटे राजेश कुमार उर्फ रोहित खगडि़या से पार्टी के उम्मीदवार बनाये गये है. इसके साथ ही जदयू के बागियों को हम ने उन्हीं की सीट पर टिकट दिया है. उम्मीदवारों की सूची पर एक नजर …
सीट प्रत्याशी
1) मखदुमपुर जीतन राम मांझी
2) कुटुंबा संतोष कुमार सुमन (जीतन राम मांझी के बेटे)
3) तारापुर शकुनी चौधरी
4) खगडि़या राजेश कुमार उर्फ रोहित
5) फुलवारीशरीफ राजेश्वर मांझी
6) कांटी अजीत कुमार
7) सुरसंड शाहिद अली खां
8) दरभंगा ग्रामीण नौशाद आलम
9) महुआ रविंद्र राय
10) घोसी राहुल कुमार
11)वैशाली वृषिण पटेल
12) टेकारी अनिल कुमार सिंह
13) हथुआ महाचंद्र प्रसाद