राजमहल पर सवार सैलानी वाराणसी रवाना

पटना सिटी: 40 सीटोंवाला क्रूज जहाज पटना से वाराणसी के बीच शुक्रवार को 14 विदेशी सैलानियों को लेकर रवाना हुआ. गायघाट स्थित जेटी से एमवी राजमहल नामक जहाज पर 12 पर्यटक इंग्लैंड के व दो पर्यटक आॅस्ट्रेलिया के हैं. क्रूज 25 सितंबर को वाराणसी पहुंचेगा. जहाज के सहायक मैनेजर रोमित कश्यप ने बताया कि गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2015 7:32 AM
पटना सिटी: 40 सीटोंवाला क्रूज जहाज पटना से वाराणसी के बीच शुक्रवार को 14 विदेशी सैलानियों को लेकर रवाना हुआ. गायघाट स्थित जेटी से एमवी राजमहल नामक जहाज पर 12 पर्यटक इंग्लैंड के व दो पर्यटक आॅस्ट्रेलिया के हैं.

क्रूज 25 सितंबर को वाराणसी पहुंचेगा. जहाज के सहायक मैनेजर रोमित कश्यप ने बताया कि गुरुवार को वाराणसी से 22 जापानी पर्यटकों को लेकर पटना आया था. यहां उन सैलानियों को उतारने के बाद 14 पर्यटकों को लेकर गंगा के रास्ते वाराणसी रवाना हुआ. पटना से वाराणसी के बीच की दूरी 353 किलोमीटर है. रास्ते में पड़नेवाले ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों को घुमाने का काम भी पर्यटकों को करना है.

करेंगे धार्मिक स्थलों की सैर
सहायक मैनेजर की मानें तो जहाज के खुलने के बाद पहला पड़ाव दानापुर में होगा. वहां से शनिवार की सुबह में मनेरशरीफ है. जहां ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. इसके बाद बक्सर, गाजीपुर व वाराणसी तक सैलानियों को लेकर जहाज जायेगी. जहाज में इंग्लैंड के 12 पर्यटकों में लेसली ड्रोवेंस, जॉन ड्रोवेंस, रोजमैरी वॉड, जॉन वॉड, मैरी लेन, कैथलीन वॉलबीन, डिबोर आर्म्सडन, क्रिसटन डियूट, सजैन बरगस, गे बरगस, अल्फोड कॉज, क्वीनी सॉल के साथ आॅस्ट्रेलिया के दो पर्यटक बिग्रेट गन व पीटर गन हैं. सैलानियों को लेकर पर्यटन विभाग का बस ज्यों ही जेटी पर पहुंचा, लोगों ने उनका स्वागत किया. सहायक मैनेजर ने बताया कि इसमें प्रतिदिन 11 हजार 760 रुपये प्रतिदिन का किराया लगता है. सैलानियों के लिए क्रूज की यह सेवा कोलकाता से लेकर फरक्का के रास्ते पटना के बीच अक्तूबर में आरंभ होगी.

Next Article

Exit mobile version