जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के बडीहा गांव के रामउचित यादव और रवि कुमार के बीच एक भूखंड को लेकर गोलीबारी रामउचित यादव बुरी तरह से जख्मी हो गया़ इसकी सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अवधेश कुमार जवानों के साथ बडिहा गांव पहुंचे़ जीप से जैसे ही वह उतरे कि छिपे हुए अपराधियों ने उन पर गोली चला दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये़.
आनन-फानन में उन्हें नगरनौसा थाना लाया गया़ वहां से पीएमसीएच ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उनकी मौत हो गयी़ शव को पीएमससीएच लाया गया, जहां पोस्टमाॅर्टम होगा़