जगन्‍नाथ मिश्रा और नरेंद्र सिंह के बेटे के नाम की मांझी ने भाजपा से की सिफारिश

पटना : जदयू से अलग होकर नयी पाटी ‘हम’ बनाने वाले जीतन राम मांझी ने एनडीए गंठबंधन में शामिल होकर 20 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. भाजपा के पेशकश के अनुसार आज जीतन राम मांझी ने भाजपा की टिकट पर अपने पांच उम्‍मीदवार खड़े करने के लिए नाम भेज दिये हैं. मांझी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2015 1:59 PM

पटना : जदयू से अलग होकर नयी पाटी ‘हम’ बनाने वाले जीतन राम मांझी ने एनडीए गंठबंधन में शामिल होकर 20 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. भाजपा के पेशकश के अनुसार आज जीतन राम मांझी ने भाजपा की टिकट पर अपने पांच उम्‍मीदवार खड़े करने के लिए नाम भेज दिये हैं. मांझी ने इस पांच लोगों में बिहार के एक कदावर नेता जगन्‍नाथ मिश्रा के पुत्र नीतीश मिश्रा का नाम शामिल है. वहीं मांझी के भरोसेमंद नरेंद्र सिंह के दो बेटों सुमित सिंह और अजय प्रताप के नामों की सिफारिश भी मांझी ने भाजपा अध्‍यक्ष से की है.

इस प्रकार भाजपा की सीटों पर चुनाव लड़ने वालों में तीन लोग ये हैं और बाकी दो और नामों को भी मांझी ने अपनी ओर से भाजपा की सीट पर चुनाव लड़ाने के लिए पेश किया है. पूर्व की बैठकों के बाद एनडीए गंठबंधन में सीट बंटवारा हो चुका है. भाजपा 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगीद्व गंठबंधन में रामविलास पासवान की लोजपा को 40 सीटें दी गयी हैं.

वहीं उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा को 23 सीटें मिली हैं. वहीं काफी मगजमारी के बाद मांझी को 20 सीटें मिली हैं. वहीं भाजपा ने कहा कि मांझी भाजपा की टिकट पर अपने 5 उम्‍मीदवार खड़े करने का प्रस्‍ताव भी दिया है. इसी के तहत मांझी ने अपने पांच उम्‍मीदवारों के नाम भाजपा को सौंप दिये हैं. उनमें से तीन नाम उनके सबसे चहेते लोगों का हैं. मांझी ने कल ही अपने कोटे के 13 सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है.

Next Article

Exit mobile version