पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को महागंठबंधन की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी किये जाने से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जोरदार झटका लगा है. जदयू विधायक सतीश कुमार ने नीतीश का साथ छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है. राघोपुर से जदयू विधायक सतीश कुमार शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये.
गौर हो कि सतीश कुमार ने बीते 2010 के विधानसभा चुनाव में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को हराया था. सतीश कुमार ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2013 में भाजपा से गठबंधन तोड़ने से पहले मुख्यमंत्री ने किसी भी विधायक या पार्टी के किसी कार्यकर्ता से विचार विमर्श नहीं किया था. भाजपा में शामिल हुए सतीश कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज बिहार के विकास के लिए वे भाजपा में शामिल हो रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए काम करेंगे.