14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विस चुनाव : टिकट नहीं मिलने पर रामविलास पासवान के दामाद ने की बगावत

पटना : लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधू ने बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित किये जाने के खिलाफ बगावत कर दी और राजग प्रत्याशियों को हराने के लिये सभी जिलों में दलित सेना के उम्मीदवारों को उतारने के अपने फैसले की शनिवार को घोषणा की. दलित सेना के अध्यक्ष साधू […]

पटना : लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधू ने बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित किये जाने के खिलाफ बगावत कर दी और राजग प्रत्याशियों को हराने के लिये सभी जिलों में दलित सेना के उम्मीदवारों को उतारने के अपने फैसले की शनिवार को घोषणा की. दलित सेना के अध्यक्ष साधू ने दलित सेना के सभी जिलाध्यक्षों की बैठक की. इस दौरान जिस तरीके से पार्टी में टिकट का बंटवारा किया गया उसके खिलाफ रविवार को रामविलास पासवान का पुतला दहन करने का फैसला किया.

दलित सेना समाज के कमजोर तबके के लोगों का एक संगठन है जिसे रामविलास पासवान ने शुरु किया था. साधू औरंगाबाद जिले में सुरक्षित सीट कुटुंबा से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन वह सीट पूर्व मुख्यमंत्री और हम के संस्थापक जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन को आवंटित कर दी गयी. साधू ने कहा कि उन्हें टिकट नहीं दिया गया लेकिन रामविलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस और लोजपा प्रमुख के एक अन्य भाई रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज को टिकट दे दिया गया. साधू ने कहा, मेरे दावे को इस तथ्य के बावजूद दरकिनार कर दिया गया कि मुङो साल 2010 में मसौढी सीट से 53000 वोट मिले थे. उन्होंने कहा कि लोजपा प्रमुख का विरोध करने में उनकी पत्नी उनके साथ होंगी और समूचे बिहार में राजग प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार करेंगी.

दलित सेना प्रमुख ने आरोप लगाया कि लोजपा में टिकट बंटवारे में धन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और यह आरोप लगाया कि रामविलास पासवान और उनके पुत्र चिराग पासवान उन लोगों का समर्थन कर रहे हैं जिन्होंने कथित तौर पर दलितों की हत्या की या उनपर हमला किया. लोजपा अध्यक्ष पर अपनी जाति के लोगों को भूल जाने के लिए जोरदार हमला करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पासवान बेचैन हो जाते हैं जब कोई पासवान उनके चरण छूता है. गौर हो कि लोजपा ने कल अपने 12 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. सूची जारी करते हुए लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा था कि 40 में से 29 सीटों पर भाजपा और राजग के अन्य सहयोगियों के साथ आम सहमति है जबकि 11 अन्य सीटों को अंतिम रुप देने पर बातचीत जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें