प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डॉक्टर से मारपीट, हड़ताल पर गये जूनियर डॉक्टर

पटना: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के एक सीनियर डाक्टर के साथ मारपीट के बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं. मारपीट की घटना शनिवार शाम में घटी जब प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सीनियर डॉ सत्यपाल एसिड से पीड़ित महिला को देखने वार्ड में पहुंचे. इस दौरान एसिड बर्न नाम से एनजीओ चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2015 10:00 AM
पटना: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के एक सीनियर डाक्टर के साथ मारपीट के बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं. मारपीट की घटना शनिवार शाम में घटी जब प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सीनियर डॉ सत्यपाल एसिड से पीड़ित महिला को देखने वार्ड में पहुंचे. इस दौरान एसिड बर्न नाम से एनजीओ चला रही वर्षा सिंह भी मरीज को देखने पहुंची. चिकित्सकीय व्यवस्था से नाराज वर्षा का कहना था कि एसिड से जुड़े मामलों को यहां के डॉक्टर गंभीरता से नहीं देखते नतीजन मरीजों का यहां से पलायन हो रहा है.

इलाज से नाराज वर्षा विभाग में हंगामा करने लगी और मौके पर मौजूद डॉक्टर सत्यपाल से तू-तू मैं-मैं करने लगी. बात इतनी बढ़ गयी कि वर्षा ने डॉक्टर पर हाथ उठा दिया इससे डॉक्टर के दाहिने कान पर चोट अायी. डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद जूनियर डॉक्टर एक हो गये और शाम साढ़े छह बजे हड़ताल पर चले गये. इसके कारण अस्पताल में इलाज की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. हड़ताल के कारण लाचार मरीजों का पलायन शुरू हो गया है.

गिरफ्तारी की मांग को लेकर हड़ताल
सीनियर डॉक्टर के साथ मारपीट के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों अस्पताल प्रशासन का घेराव किया तथा मारपीट करने वाले महिला को गिरफ्तार करने की मांग की. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ रविंद्र कुमार ने कहा कि पीएमसीएच में सीनियर डॉक्टरों के साथ आये दिन मारपीट की घटनाएं होती हैं. नतीजन डॉक्टर अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जब तक वे गिरफ्तारी के बाद माफी नहीं मांगती है तब तक हम काम पर नहीं आएंगे. उधर अस्पताल प्रशासन और महिला दोनों पक्ष की ओर पीएमसीएच चौकी में आवेदन भेज कर एफआइआर दर्ज करनी की मांग की गयी है.
मैं गंभीर मरीजों को पीएमसीएच इलाज करने के लिए लाती हूं. लेकिन यहां इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. मैंने डॉक्टर से सिर्फ सही इलाज करने को कहा था.
-वर्षा सिंह, संचालक, एसिड बर्न संस्था
मैन ऑन ड्यूटी सभी मरीजों को देखने के लिए राउंड लगा रहा था. एक महिला आयी और वह मुझसे अभद्रता करने लगी. वह महिला उग्र हो गयी और मेरे साथ मारपीट की.
-डाॅ सत्यपाल, सीनियर डॉक्टर, प्लास्टिक सर्जरी विभाग, पीएमसीएच.

Next Article

Exit mobile version